झारखंड में 28 नवंबर को होने वाला हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह इंडिया गठबंधन के शक्ति प्रदर्शन का मंच बनेगा। समारोह में गठबंधन के ज्यादातर शीर्ष नेताओं ने अपनी उपस्थिति की रजामंदी दे दी है, जिसके बाद अतिथियों की सूची आधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई है।
Published: undefined
सूची के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी (शरतचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिव सेना (उद्धव) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने अपनी मौजूदगी की मंजूरी दे दी है।
Published: undefined
इनके अलावा मेघालय के मुख्यमंत्री कोराड कोंगकल संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके. शिवकुमार, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बिहार के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी समारोह में मौजूद रहेंगे।
Published: undefined
संभावना व्यक्त की जा रही है कि जेएमएम के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस और आरजेडी के एक-एक मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा, जहां भव्य सजावट की जा रही है। इस दौरान पूरे राज्य से करीब 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सोरेन ने इसके पहले 29 दिसंबर, 2019 को भी इसी मैदान में सीएम के रूप में शपथ ली थी।
Published: undefined
झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। समारोह स्थल पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। रांची के उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी चंदन सिन्हा ने बुधवार को मोरहाबादी मैदान में होने वाले समारोह में प्रशासनिक व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त अफसरों और कर्मियों को ब्रीफ करते हुए उन्हें अतिथियों के प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined