हालात

रेलवे के निजीकरण के खिलाफ बिहार में भड़के छात्र, सासाराम स्टेशन पर हमला कर काटा बवाल

मोदी सरकार के रेलवे के निजीकरण करने के खिलाफ बिहार के सासाराम में छात्रों ने जमकर बवाल काटा। रेलवे के निजीकरण, छंटनी और नई वैकेंसी बंद होने से नाराज प्रतियोगी छात्रों ने सासाराम रेलवे स्टेशन पर हमला बोल दिया और और घंटों तोड़फोड़ किया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी के बीच रेलवे के निजीकरण की खबर से बिहार में प्रतियोगी छात्रों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सासाराम रेलवे स्टेशन पर हमलाकर जमकर बवाल काटा। शुक्रवार को बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर सैंकड़ों छात्रों ने हमला बोल दिया और इस दौरान वहां जमकर तोड़फोड़ किया। केंद्र सराकर की नीतियों से नाराज छात्रों ने घंटों स्टेशन पर उपद्रव काटा। बाद में भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों के समझाने-बुझाने और हल्का बल प्रयोग करने के बाद हालात को काबू में किया जा सका।

Published: 26 Oct 2019, 7:08 PM IST

बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाले प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र थे, जो रेलवे समेत दूसरे विभागों में नौकरी की तैयारी में लगे हैं। खबरों के अनुसार ये छात्र रेलवे के निजीकरण और नई नौकरियां नहीं आने से भड़के हुए थे। बताया जा रहा है कि बेरोजगारी की मार झेल रहे छात्र पहले से ही रेलवे में नई वैकेंसी नहीं आने से नाराज थे और जब उन्होंने रेलवे के निजीकर और नौकरी में छंटनी की खबरें सुनीं, तो भड़क गए और इकट्ठा होकर सासाराम रेलवे स्टेशन पर हमला बोल दिया।

Published: 26 Oct 2019, 7:08 PM IST

खबरों के अनुसार भड़के छात्रों ने सासाराम स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे कई बोर्ड, यात्रियों के बैठने के लिए लगी सीटें, इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले और अनगिनत लाइटें फोड़ दीं। बवाल काट रहे छात्रों के गुस्से को देखते हुए स्टेशन के स्टाफ अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए। स्टेशन पर तोड़फोड़ से तबाही मचाने के बाद उपद्रवी छात्र रेलवे लाइन पर पहुंच गए और वहीं जमा हो गए। इस दौरान वहां पहुंची स्थानीय पुलिस और आरपीएफ ने छात्रों को काबू करने की कोशिश की, लेकिन छात्र उनपर ईंट-पत्थर बरसाने लगे। छात्रों के रुख को देखकर पुलिस वाले भी पीछे हट गए।

Published: 26 Oct 2019, 7:08 PM IST

हंगामा बढ़ने पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और भड़के छात्रों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़ छात्रों को काबू करने की कोशिश की, लेकिन छात्र नहीं माने और हंगामा करते रहे। इसके बाद सासाराम के डीएम और एसएसपी मौक पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों से बातकर किसी तरह उन्हें शांत कराया। इस घटना में कुछ लोगों और कुछ छात्रों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को भी हिरासत में लिया है और आगे वीडियोग्राफी के आधार पर उपद्रवियों पर कार्रवाई की बात कह रही है। इस बीच घटना की सूचना पर रेलवे के शीर्ष अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Published: 26 Oct 2019, 7:08 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 26 Oct 2019, 7:08 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़, अज्ञात लोगों ने किया हमला

  • ,
  • मणिपुर में भारी बारिश और ओलावृष्टि का कहर, कई घर क्षतिग्रस्त, सीएम का ऐलान- 6-7 मई को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

  • ,
  • अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हमला, कार्यकर्ताओं को पीटा, दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी को दी चुनौती, कहा- आरक्षण की सीमा बढ़ाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते

  • ,
  • कर्नाटक सेक्स स्कैंडलः JDS नेता एच डी रेवन्ना को 8 मई तक SIT हिरासत में भेजा गया, प्रज्वल अभी भी फरार