हालात

राफेल मामला: पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

राफेल लड़ाकू विमान मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में ‘रिव्यू पिटिशन’ पर सुनवाई पूरी हो गयी। कोर्ट इस मामले में फैसला बाद में सुनायेगा। बता दें कि दिसंबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में फैसला सुनाया था और केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दिया था, जिस पर रिव्यू पिटिशन दाखिल किया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

राफेल डील में कथित घोटाले को लेकर दाखिल की गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है जिस पर का निर्णय बाद में लिया जाएगा।

Published: undefined

पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता प्रशांत भूषण ने कहा, “केंद्र ने कोर्ट से डील से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां छिपाईं, ऐसे में कोर्ट ने पिछला फैसला गलत और अधूरी जानकारी पर आधारित था। हम चाहते हैं कि सीबीआई राफेल डील को लेकर जांच करे। हम राफेल सौदो को रद्द नहीं करना चाहते। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जांच की मांग पर सुनवाई नहीं की, बल्कि इस आधार पर सुनवाई की कि हम सौदा रद्द कराना चाहते हैं।” इस दौरान प्रशांत भूषण ने राफेल डील में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की जाने वाली समानांतर बातचीत पर भी सवाल उठाया।

Published: undefined

राफेल पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता अरुण शौरी ने कहा कि सरकार कोर्ट को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि सीएजी को सभी कागजात दिए गए तो वही कागजात कोर्ट को क्यों नहीं दिए गए? शौरी ने कहा कि कोर्ट ने सरकार पर भरोसा किया और सरकार ने इसका दुरुपयोग किया।

Published: undefined

वहीं एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सु्प्रीम कोर्ट में कहा कि याचिकाकर्ता चोरी के दस्तावेजों को चुनिंदा हिस्सों को कोर्ट में रख रहे हैं और इसके पीछे कोर्ट को गुमराह करने की नीयत है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर सरकार को क्लीन चिट देते हुए इस डील की जांच के आदेश देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण ने इस फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। याचिकाकर्ताओं ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर सीएजी की रिपोर्ट पर सवाल उठाया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल