हालात

वंचित वर्गों से शिक्षा का अधिकार छीनने वाला है बीजेपी का विकास मॉडलः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 5,000 से अधिक सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं। 2014 से अब तक देश भर में 84,441 सरकारी स्कूल बंद किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश तीन बीजेपी शासित राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और असम में बंद हुए हैं।

वंचित वर्गों से शिक्षा का अधिकार छीनने वाला है बीजेपी का विकास मॉडलः राहुल गांधी
वंचित वर्गों से शिक्षा का अधिकार छीनने वाला है बीजेपी का विकास मॉडलः राहुल गांधी फाइल फोटोः सोशल मीडिया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में सैकड़ों सरकारी स्कूल बंद करने की तैयारी के दावे वाली खबर का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि बीजेपी का विकास मॉडल गरीबों और वंचित वर्ग के बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीनने का मॉडल है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल बंद करना शिक्षा का अधिकार कानून पर सीधा हमला है।

Published: undefined

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट में लिखा, ‘‘बीजेपी का विकास मॉडल ग़रीबों से, खासकर एससी, एसटी और ओबीसी बच्चों से, शिक्षा का अधिकार छीनने वाला मॉडल है। उत्तर प्रदेश में 5,000 से अधिक सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं। 2014 से अब तक देश भर में 84,441 सरकारी स्कूल बंद किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश तीन बीजेपी शासित राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और असम में बंद हुए हैं।’’

Published: undefined

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ स्कूल बंद करना नहीं है, बल्कि संविधान में दिए गए शिक्षा के अधिकार और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के उस ऐतिहासिक कानून पर सीधा हमला है, जिसने हर गांव के बच्चे को स्कूल तक पहुंचाया और नामांकन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की थी। उन्होंने कहा, ‘‘बाबासाहेब आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा वह दहाड़ेगा। लेकिन आज शिक्षा ही छीनी जा रही है।’’

Published: undefined

राहुल गांधी ने दावा किया कि स्कूल बंद करने के फैसले के ख़िलाफ़ छात्र और शिक्षक सड़कों पर हैं, लेकिन सरकार उनकी आवाज़ सुनने के बजाय उन्हें सताने और शिक्षा व्यवस्था को और कमज़ोर करने में जुटी है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ज़रूरत इसे मजबूत करने और हर बच्चे तक समान, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने की है।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined