हालात

तमिलनाडु: चेन्नई में थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 मजदूरों की मौत, एक गंभीर, मुआवजे का ऐलान

हादसा उस समय हुआ, जब निर्माण के दौरान, लगभग 30 फीट की ऊंचाई पर एक बड़े आर्च स्ट्रक्चर पर मजदूर काम कर रहे थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा नियमों का पालन न होने के चलते मचान गिर गया और मजदूर मलबे में दब गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

तमिलनाडु के नॉर्थ चेन्नई में बड़ा हादसा हुआ है। थर्मल पावर प्लांट में निर्माणाधीन आर्च गिरने से 9 मजदूरों की मौत हो गई है। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published: undefined

थिरुवल्लूर जिले के वायल्लूर में घटना

यह दर्दनाक हादसा थिरुवल्लूर जिले के पोन्नेरी के पास वायल्लूर में बन रहे पावर प्लांट में हुआ। बताया जा रहा है कि इमारत की चौथी मंजिल पर जब 30 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

Published: undefined

असम के मजदूर बने शिकार

मृतकों में ज्यादातर मजदूर असम के बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है।

Published: undefined

सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप

हादसा उस समय हुआ, जब निर्माण के दौरान, लगभग 30 फीट की ऊंचाई पर एक बड़े आर्च स्ट्रक्चर पर मजदूर काम कर रहे थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा नियमों का पालन न होने के चलते मचान गिर गया और मजदूर मलबे में दब गए।

Published: undefined

9 मजदूरों की मौत, शव अस्पताल भेजे गए

हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और उनके शवों को स्टेनली अस्पताल ले जाया गया है। एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जताया शोक

इस घटना पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ''मुझे यह समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ कि एन्नोर में भेल कंपनी द्वारा बनाए जा रहे बिजली संयंत्र के निर्माण कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में असम राज्य के नौ श्रमिकों की मृत्यु हो गई। मैं उन सभी के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। मैंने मंत्री और अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर जाकर राहत कार्य करने का निर्देश दिया है।''

Published: undefined

10-10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

उन्होंने आगे लिखा, ''मैंने यह भी आदेश दिया है कि मृतक श्रमिकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए और उनके शवों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के उपाय किए जाएं।''

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined