
होली आने में अब बस कुछ घंटे ही बचे हैं, लेकिन लोगों पर पहले से रंगों का खुमार चढ़ने लगा है। होली की इस मस्ती से टीम इंडिया भी अठूती नहीं रही। अहमदाबाद टेस्ट से पहले आज टीम इंडिया के तमाम स्टार्स होली की मस्ती में डूबे नजर आए। खिलाड़ियों ने टीम की बस में ही होली की मस्ती की। कोहली जहां जमकर नाचते नजर आए, वहीं कप्तान रोहित गुलाल उड़ाते दिखे।
Published: undefined
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने टीम की होली की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में विराट कोहली जमकर जश्न मनाते दिख रहे हैं। वह काम डाउन और रंग बरसे गाने पर जमकर नाचते नजर आ रहे हैं। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा पीछे से उनके ऊपर गुलाल उड़ाते दिख रहे हैं। टीम के सभी खिलाड़ी गुलाल में रंगे नजर आ रहे हैं।
Published: undefined
भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज ईशान किशन ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी प्लेयर्स होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए ईशान ने लिखा कि सभी को होली की शुभकामनाएं। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए शुभमन गिल ने लिखा कि भारतीय टीम की तरफ से होली की शुभकामनाएं। इस वीडियो में भी सभी खिलाड़ी गुलाल के रंगों में डूबे नजर आ रहे हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होली के एक दिन बाद 9 मार्च से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेलना है। इस सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है। अहमदाबाद में होने वाला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर सकती है। टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उसकी जगह पक्की हो जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined