हालात

अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़े तेजप्रताप? प्रशिक्षण शिविर से भी लालू के बड़े बेटे रहे गायब

शिविर में पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद दिल्ली से जब वर्चुअली कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तब भी उन्होंने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अपने छोटे पुत्र तेजस्वी यादव का नाम तो लिया, लेकिन तेजप्रताप के बारे में कुछ नहीं बोले।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

राष्ट्रीय जनता दल (आरेजडी) के पटना में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव के नहीं आने और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा शिविर में तेजस्वी यादव की प्रशंसा करने और तेजप्रताप के नाम नहीं लेने के बाद राज्य की सियासत में यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि तेजप्रताप अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं। हालांकि आरजेडी का कोई भी नेता इस मामले में खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। पटना में दो दिन पहले राजद के प्रशिक्षण शिविर में ऐसे तो करीब-करीब सभी नेता पहुंचे, लेकिन लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव नजर नहीं आए।

Published: undefined

शिविर में पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद दिल्ली से जब वर्चुअली कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तब भी उन्होंने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अपने छोटे पुत्र तेजस्वी यादव का नाम तो लिया, लेकिन तेजप्रताप के बारे में कुछ नहीं बोले। इसके बाद इन अटकलों को और बल मिल गया है।

लालू प्रसाद ने तो प्रशिक्षण शिविर में तेजस्वी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आरजेडी के नेता और कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी के नेतृत्व को स्वीकार किया है। तेजस्वी यादव बढ़िया काम कर रहे हैं और बिहार चुनाव में बहुत मेहनत की है।

इस बीच, लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप ने अपना अलग संगठन बना लिया है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से तनातनी के बाद तेजप्रताप ने 'छात्र जनशक्ति परिषद' नाम का संगठन बनाया है।

तेजप्रताप ने संगठन बनाने की घोषणा के साथ ही कहा कि यह संगठन बिहार के बाहर भी काम करेगा। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी संगठन सक्रिय रहेगा।

इधर, आरजेडी के एक नेता हालांकि इन अटकलों को सही नहीं मानते। आरजेडी के एक नेता ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहते हैं कि आरजेडी में कहीं कोई गुट नहीं है। तेजस्वी हों या तेजप्रताप हों, सभी साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तेजप्रताप कहीं व्यस्त होंगे इसलिए प्रशिक्षण शिविर में नहीं आ सके।

उल्लेखनीय है कि हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव और जगदानंद के बीच पिछले दिनों आरजेडी की छात्र इकाई को लेकर विवाद हुआ था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined