हालात

देश में बढ़ने लगी टेंशन! कर्नाटक के बाद गुजरात में मिला चीन का HMPV वायरस, भारत में अब तक 3 केस

कर्नाटक में एक एक 8 महीने का बच्चा और तीन महीने की बच्ची संक्रमित हैं। वहीं, अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे को यह संक्रमण हुआ है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

चीन में फैला HMPV वायरस भारत में भी पैर पसारने लगा है। देश में अब तक इसके तीन मामले सामने आए हैं। दो केस कर्नाटक से जबकि एक मामला गुजरात के अहमदाबाद से है। कर्नाटक में एक एक 8 महीने का बच्चा और तीन महीने की बच्ची संक्रमित हैं। वहीं, अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे को यह संक्रमण हुआ है।

गुजरात में अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती दो महीने के एक बच्चे के ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के डूंगरपुर के रहने वाले शिशु को श्वसन संक्रमण के लक्षणों की वजह से 24 दिसंबर को चांदखेड़ा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Published: undefined

अहमदाबाद नगर निगम के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भाविन सोलंकी ने बताया कि जांच के बाद उसे एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया। सोलंकी ने कहा, ‘‘मरीज के एचएमपीवी (संक्रमण) से संक्रमित होने की पुष्टि 26 दिसंबर को हो गई थी, लेकिन हमें इसकी आज जानकारी मिली क्योंकि निजी अस्पताल ने हमें इसकी सूचना देर से दी।’’ अधिकारी ने बताया कि मरीज को पृथकवास में रखा गया है।

Published: undefined

सोलंकी ने बताया कि इससे पहले बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था और अब उसकी हालत स्थिर है। इससे पहले, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कई श्वसन वायरस रोगजनकों के लिए नियमित निगरानी के माध्यम से कर्नाटक में एचएमपीवी के दो मामलों का पता लगाया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेखांकित किया कि एचएमपीवी का पहले से ही भारत सहित दुनिया में प्रसार है और विभिन्न देशों में इससे संबंधित श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा, आईसीएमआर और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) नेटवर्क के वर्तमान आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि देश में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) या गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों में कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined