
NIA ने मंगलवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में छापेमारी की खबर है। NIA ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि गैंगस्टर के ठिकानों का भंडाफोड़ करने के लिए एनआइए ने मंगलवार सुबह यूपी के छह जिलों समेत, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
Published: undefined
खबरों की मानें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से हुई पूछताछ के बाद आज यह सर्च ऑपरेशन की जा रही है। लॉरेंस को दिल्ली लाए जाने के बाद एनआईए की ओर से करीब 5 राज्यों में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि बिश्वोई के करीब 20 ठिकानों पर यह रेड मारी गई है।
Published: undefined
इससे पहले पंजाब के रूपनगर जिले में लारेंस बिश्नोई गिरोह के चार सहयोगी गिरफ्तार किए गए। जबकि इनका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल, एक मैगजीन के अलावा 22 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined