
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम करते विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने के लिए आतंकवादी अब नेपाल और पंजाब के रास्ते घुसपैठ कर रहे हैं।
Published: undefined
जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि सेना ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए पुंछ और राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है। लेकिन वे अब जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने और मौजूदा शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करने के लिए नेपाल और पंजाब से सड़क मार्ग से आ रहे हैं।
Published: undefined
मंगलवार के सेना के ऑपरेशन में केंट नामक एक प्रशिक्षित सेना के कुत्ते के अलावा एक सैनिक की मौत के बारे में बताते हुए लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि केंट ने राजौरी में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने साथियों को बचाया और अपना बलिदान दे दिया। कल के ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया था।
Published: undefined
मिली जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में भारी संख्या में पर्यटकों के आने से घबराया पाकिस्तान पर्यटन को बाधित करने और घाटी में फिर से अस्थिरता लाने के लिए बड़ी संख्या में घुसपैठियों को भेजने की कोशिश कर रहा है। लेकिन सेना लगातार उसके मंसूबों को विफल कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined