वरिष्ठ आदिवासी नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संरक्षक शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर सोमवार शाम दिल्ली से झारखंड की राजधानी रांची लाया गया। इस दौरान हजारों लोग दिशोम गुरु के नाम से जाने जाने वाले अपने प्रिय नेता को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हवाई अड्डे के बाहर और सड़कों के किनारे कतारों में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे।
Published: undefined
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को एक विशेष विमान से दिल्ली से रांची लाया गया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन भी उसी विमान से आए। शिबू सोरेन का गुर्दे संबंधी समस्याओं के कारण एक महीने से अधिक समय से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में उपचार किया जा रहा था।
Published: undefined
उनका पार्थिव शरीर जैसे ही रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर लाया गया, वहां बड़ी संख्या में एकत्रित जेएमएम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने 'दिशोम गुरु अमर रहें' के नारे लगाने शुरू कर दिए। हजारों लोग अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए हवाई अड्डे के बाहर सड़कों के किनारे खड़े थे।
Published: undefined
रांची के मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता एकत्रित हुए। जेएमएम सूत्रों ने बताया कि शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर मंगलवार को रामगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाया जाएगा और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले उनके पार्थीव शरीर को पार्टी ऑफिस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined