हालात

बॉम्बे हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराया गया परिसर

बॉम्बे हाई कोर्ट समेत मुंबई की कई अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से परिसर खाली कराया गया, जांच में धमकी झूठी निकली।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

मुंबई में उस मसय हड़कंप मच गया, जब बॉम्बे हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलते ही दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित बॉम्बे हाई कोर्ट परिसर को एहतियातन खाली करा लिया गया। सुरक्षा कारणों से न सिर्फ हाई कोर्ट, बल्कि बांद्रा और एस्प्लेनेड कोर्ट समेत शहर की अन्य अदालतों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई।

Published: undefined

ईमेल से मिली बम की धमकी

मुंबई पुलिस आयुक्त ने बताया कि बम की धमकी कई अदालतों और कुछ बैंकों को ईमेल के जरिए भेजी गई थी। जैसे ही यह सूचना सामने आई, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी संभावित स्थानों की गहन जांच कर ली गई है।

Published: undefined

हाईकोर्ट और अन्य अदालतें खाली कराई गईं

धमकी के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत सभी न्यायाधीशों ने दोपहर करीब एक बजे कोर्ट परिसर खाली कर दिया। वकीलों के संगठनों ने भी तुरंत अपने सदस्यों को अदालत परिसर से बाहर निकलने का निर्देश दिया। मुवक्किलों और कोर्ट कर्मचारियों को भी सुरक्षा के मद्देनजर परिसर खाली करने के लिए कहा गया।

Published: undefined

बांद्रा कोर्ट में SOP के तहत कार्रवाई

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांद्रा कोर्ट को धमकी भरा संदेश मिलने के बाद तय मानक प्रक्रिया (SOP) के अनुसार कार्रवाई की गई। पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड ने विस्तृत तलाशी अभियान चलाया। जांच के दौरान कोई भी विस्फोटक नहीं मिला और धमकी को झूठा करार दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Published: undefined

बॉम्बे बार एसोसिएशन की अपील

बॉम्बे बार एसोसिएशन ने अपने सदस्यों के नाम जारी संदेश में कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी वकील और उनके कर्मचारी हाई कोर्ट परिसर खाली करें और पुलिस व न्यायालय प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करें। एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक पुलिस और प्रशासन से अगली सूचना नहीं मिलती, तब तक परिसर में न लौटें।

Published: undefined

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब बॉम्बे हाई कोर्ट को ऐसी धमकी मिली हो। इससे पहले 19 और 12 सितंबर को भी हाई कोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल आए थे। उन मामलों में भी सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी जांच की थी और बाद में धमकियां झूठी साबित हुई थीं।

Published: undefined

पुलिस अलर्ट, जांच जारी

फिलहाल मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हैं। ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि इस तरह की अफवाहों और धमकियों पर सख्ती से लगाम लगाई जा सके। पुलिस का कहना है कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined