उत्तर प्रदेश में कल मारे गए अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद के शव को आज पोस्टमार्टम के बाद देर शाम प्रयागराज के कसारी-मसारी के कब्रिस्तान में पुलिस के कड़े पहरे के बीच दफन कर दिया गया। दोनों के कफन-दफन की प्रक्रिया से पहले अतीक के दोनों नाबालिग बेटों को बाल सुधार गृह से कब्रिस्तान लाया गया, जिन्होंने मिट्टी देकर अपने पिता को अंतिम विदाई दी। हालांकि अतीक की पत्नी शाइस्ता वहां नहीं पहुंच सकीं।
Published: undefined
इस पूरे दौरान कब्रिस्तान के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। केवल कुछ चुनिंदा करीब के रिश्तेदारों को ही सारी शिनाख्त करने के बाद कब्रिस्तान के अंदर जाने दिया गया। कब्रिस्तान के अंदर भी भारी पुलिस बल तैनात था और गेट पर कई आलाधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए थे। वहीं इस दौरान कब्रिस्तान के बाहर जिला पुलिस की कई टुकड़ी और आरएएफ की एक टुकड़ी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार खड़ी थी।
Published: undefined
इससे पहले उत्तर प्रदेश में कल मारे गए अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ के शव का आज अस्पताल में चार डॉक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि अतीक को ताबड़तोड़ फायरिंग में 8 गोलियां लगी थीं, जबकि अशरफ को 5 गोलियां लगी थीं। अतीक के सिर, गर्दन, छाती और पेट में गोली लगी थी। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को पुलिस की निगरानी में सीधा अस्पताल लाया गया।
इसे भी पढ़ेंः अतीक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, माफिया को 8 तो भाई अशरफ को मारी गई 5 गोली, छलनी मिला शव
Published: undefined
बता दें कि प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शनिवार की शाम को मेडिकल के लिए प्रयागराज के एक अस्पताल लाया गया था। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मेडिकल कराकर अस्पताल से जैसे ही दोनों निकले, तभी तीन शूटरों ने उनपर पास से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दोनों की हत्या के बाद आरोपियों ने जय श्री राम के नारे लगाए और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। आज तीनों शूटर को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined