हालात

देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर! 24 घंटे में 27,553 नए केस आए सामने, 284 लोगों ने तोड़ा दम

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी उछाल देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,553 नए मामले सामन आए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी उछाल देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,553 नए मामले सामन आए हैं और 284 मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 9,249 लोग डिस्चार्ज हुए।

Published: 02 Jan 2022, 10:26 AM IST

देश कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,22,801 हो गई है। देशभर में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 1,525 हो गई है, जिनमें से 560 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 23 राज्यों में नए वेरिएंट के मामले दर्ज किए हैं।

Published: 02 Jan 2022, 10:26 AM IST

वहीं, बीते 24 घंटे में 9,249 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,84,561 हो गई है। अब तक देशभर में कुल 10,82,376 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 68 करोड़ हो गई है।

Published: 02 Jan 2022, 10:26 AM IST

कोरोना वैक्सीन की बीते 24 घंटे में 25,75,225 वैक्सीन खुराक देने के साथ, देश का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 145.44 करोड़ तक पहुंच गया। मंत्रालय के अनुसार, 19.81 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

Published: 02 Jan 2022, 10:26 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 02 Jan 2022, 10:26 AM IST