हालात

संसद में उठा किसानों की मौत का मुद्दा, लगे 'न्याय चाहिए' के नारे, लोकसभा से कांग्रेस-DMK का वॉकआउट

लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कृषि कानूनों के विरोध के दौरान किसानों की मौत का मुद्दा उठाया है। इस दौरान सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसदों ने 'हमें न्याय चाहिए' के नारे भी लगाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कृषि कानूनों के विरोध के दौरान किसानों की मौत का मुद्दा उठाया है। इस दौरान सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसदों ने 'हमें न्याय चाहिए' के नारे भी लगाए। इधर, हंगामें के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। प्रश्नकाल के बीच कांग्रेस और DMK सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया

Published: undefined

उधर, संसद के बाद विपक्षी नेताओं का प्रदर्शन भी जारी है। राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने आज भी विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया। इसमें राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद रहे।

इसके अलावा राज्यसभा के निलंबित 12 विपक्षी सदस्य सांसद ससंद परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। शीतकालीन सत्र से निलंबित टीएमसी सांसद डोला सेन ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सांसदों का निलंबन बहुमत वालों के अहंकार को दर्शाता है। जब वे विपक्ष में थे तो वे संसद की कार्यवाही को भी बाधित करते थे। न्याय नहीं मिलने तक हम अपना धरना जारी रखेंगे

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined