हालात

छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब, लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे, भूपेश बघेल का BJP सरकार पर हमला

छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है और राजधानी रायपुर में भी लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। ये कहना है कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल  फोटोः IANS

कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है और राजधानी रायपुर में भी लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे।

Published: undefined

उन्होंने दावा किया कि डेढ़ साल में BJP कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं कि सरकार किसके नियंत्रण में चल रही है। प्रदेश में स्थिति किसी भी तरह से ठीक नहीं है। राज्य की जनता का भी सरकार से विश्वास उठ चुका है। उन्होंने किसान-जवान-संविधान सम्मेलन को लेकर कहा कि लोगों में उत्साह है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता भी इस सम्मेलन को खास बनाने में जुटे हुए हैं। इस सम्मेलन को लेकर आम लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। बारिश के बावजूद किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है।

Published: undefined

उन्होंने बीजेपी को कमजोर बताते हुए कहा कि अब इस संगठन में तालमेल की कमी है। मौजूदा समय में सरकार और संगठन दोनों ही कमजोर हैं। धरातल पर इस संगठन की स्थिति बदतर हो चुकी है। तालमेल के अभाव में संगठन दिशाविहीन है। उन्होंने बीजेपी के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि एक तरफ 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान पर जोर दिया जा रहा है। दूसरी तरफ लगातार पेड़ों की कटाई हो रही है। इस पर भाजपा को जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पा रहा, खाली पद भरे नहीं जा रहे और संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल को बार-बार बढ़ाया जा रहा है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि अब संगठन में तालमेल का अभाव है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्य सचिव को तीन-तीन महीने के विस्तार दिए जा रहे हैं, जिससे सरकार की निष्क्रियता उजागर होती है।

Published: undefined

उन्होंने बीजेपी नेताओं पर कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि हाल ही में बीजेपी नेताओं के काफिले को उनके ही कार्यकर्ताओं ने रोका, जो उनके गुस्से को दर्शाता है। जनता अब बदलाव चाहती है और कांग्रेस इस माहौल का फायदा उठाने को तैयार है। उन्होंने बीजेपी की कार्यशैली और नीतियों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस की एकजुटता और जनता के बीच बढ़ते समर्थन पर जोर दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined