हालात

संसद का मानसून सत्र 15 अगस्त से पहले संभव नहीं, संचालन के लिए पहले जारी होगी प्रक्रिया

संसद सत्र के संचालन पर अंतिम फैसला लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा सभापति के स्तर से होगा। इसके लिए दोनों के बीच जून से लेकर अब तक कई बैठकें हो चुकी हैं। लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के अफसर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संसद सत्र के आयोजन की रूपरेखा बनाने में जुटे हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

संसद का मानसून सत्र स्वतंत्रता दिवस बीत जाने के बाद ही संभव होता दिख रहा है। खबर है कि 15 अगस्त से 23 सितंबर के बीच मानसून सत्र संचालन की तारीख का ऐलान होगा। तैयारियां भी उसी के अनुसार चल रही हैं। मानसून सत्र के संचालन के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) भी जारी होगा और उसी के तहत सांसदों को संचालन में भाग लेना होगा।

Published: undefined

बीजेपी के कई सांसदों ने बातचीत के दौरान बताया कि 15 अगस्त के बाद ही मानसून सत्र चलने की सूचनाएं आ रही हैं। उससे पहले आयोजन संभव नहीं है। नियम है कि दो संसद सत्र के बीच छह महीने का अंतर नहीं हो सकता है। कोरोना संकट के कारण बजट सत्र 23 मार्च को खत्म हुआ था, इसलिए ऐसे में 23 सितंबर से पहले मानसून सत्र का संचालन जरूरी है।

Published: undefined

संसद सत्र कैसे संचालित होगा, इसका अंतिम फैसला लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा सभापति के स्तर से होगा। इसके लिए दोनों के स्तर से पूरी तैयारियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के बीच जून से लेकर अब तक कई बैठकें हो चुकी हैं। लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के अफसर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संसद सत्र के आयोजन की रूपरेखा बनाने में जुटे हैं।

Published: undefined

हालांकि, कोरोना संकट के कारण ठप चल रही संसदीय समिति की बैठकें भी जुलाई से शुरू हो चुकी हैं। संसदीय समिति की बैठकों के दौरान सांसदों के बीच छह फिट की दूरी मेंटेन की जा रही है। अब नियमित तौर पर संसदीय समितियों की बैठकें चल रही हैं। माना जा रहा है कि संसद सत्र के संचालन के दौरान भी दो सांसदों के बीच उचित दूरी मेंटेन की जाएगी। सदन में एंट्री और बैठने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) भी जारी होगा।

बता दें कि अमूमन मानसून सत्र जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होता आया है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण जुलाई में आयोजन संभव नहीं हुआ। ऐसे में अब अगस्त से सितंबर के बीच इसके आयोजन की तैयारियां चल रही हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तर रेलवे ने अपने पांच स्टेशन पर 15 से 28 अक्टूबर तक ‘प्लेटफार्म’ टिकट की बिक्री बंद की

  • ,
  • जुबीन गर्ग केस: आरोपियों को लाते ही बक्सा जेल के बाहर हिंसक हुई भीड़, आगजनी तोड़फोड़ के बाद निषेधाज्ञा लागू

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाक ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की और संयुक्त राष्ट्र में भारत...

  • ,
  • बिहार चुनाव: लालू परिवार की राजनीतिक विरासत से जुड़ा है राघोपुर, तेजस्वी दर्ज कर सकते हैं लगातार तीसरी जीत

  • ,
  • पोस्टमार्टम के बाद IPS वाई पूरन कुमार का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ, पत्नी ने जताई निष्पक्ष जांच की उम्मीद