हालात

देश की जनता वोट चोरी बर्दाश्त नहीं करेगी, बीजेपी को बचा रहा चुनाव आयोग: सचिन पायलट

पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश की जनता चाहती है कि निष्पक्ष चुनाव हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी और निर्वाचन आयोग चाहता है कि देश में एक पार्टी का ही राज हो।

फोटोः @SachinPilot
फोटोः @SachinPilot 

कांग्रेस महासचिव और पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कहा है कि प्रदेश और देश की जनता ‘‘वोट चोरी’’ बर्दाश्त नहीं करेगी। पायलट बिलासपुर के मुंगेली नाका स्थित ग्रीन पार्क मैदान में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन "वोट चोर गद्दी छोड़" अभियान के तहत एक बड़ी रैली को संबोधित कर रहे थे।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूरे देश में इस अभियान की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने बिहार में वोट अधिकार रैली का भी आयोजन किया जहां लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए। पायलट ने कहा कि मतदाता को वोट के अधिकार से वंचित करना सबसे बड़ा अपराध है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘आज देश के सामने वोट चोरी एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है इसलिए छत्तीसगढ़ में भी हम इस अभियान को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इसी अभियान के तहत आगामी 16 तारीख से कांग्रेस रायगढ़ से हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी और प्रदेश के सभी बड़े जिलों में एक बार फिर "वोट चोर गद्दी छोड़" अभियान को आगे ले जाएगी।’’

Published: undefined

पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश की जनता चाहती है कि निष्पक्ष चुनाव हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी और निर्वाचन आयोग चाहता है कि देश में एक पार्टी का ही राज हो। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘उसकी गतिविधियों से ऐसा प्रतीत होता है कि दाल में कुछ काला है। मुझे तो लगता है दाल ही काली है।’’

कांग्रेस नेता पायलट ने छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के संबंध में कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले एक लाख लोगों को नौकरियां देने, 500 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर देने का वादा किया गया था, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया।

Published: undefined

उन्होंने आरोप लगाया, “छत्तीसगढ़ में 10 हजार स्कूल बंद कर दिए गए। वोटो की चोरी से बनी भाजपा की सरकार किसी बात का जवाब नहीं देती उल्टे कांग्रेस के नेताओं को ईडी और सीबीआई के जरिए तंग कर रही है।” इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के "वोट चोरी" के आरोप से निर्वाचन आयोग पूरी तरह मौन हो गया है, इससे यह स्पष्ट है कि आयोग निष्पक्ष नहीं है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined