कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से हालिया मुलाकात को लेकर बुधवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘स्वयंभू विश्वगुरु’ बेनकाब हो गए हैं और भारतीय कूटनीति में अब शेखी बघारने और दिखावे का समय खत्म हो चुका है। जयराम रमेश ने ट्रंप के एक वक्तव्य का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह आसिम मुनीर से मुलकात और उनकी एक टिप्पणी की तारीफ करते सुने जा सकते हैं।
Published: undefined
जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप का उस व्यक्ति के प्रति मोह जारी है जिसके भड़काऊ, उकसाने वाले और सांप्रदायिक रूप से द्वेषपूर्ण बयानों ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि तैयार की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले तीन महीनों में न केवल व्हाइट हाउस में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से दो बार मुलाकात की है, बल्कि अब ट्रंप का कहना है कि उन्हें 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोककर लोगों की जान बचाने के लिए फील्ड मार्शल (मुनीर) द्वारा की गई प्रशंसा का तरीका बहुत पसंद आया।’’
Published: undefined
उन्होंने कहा, ‘‘ट्रंप ने आगे कहा कि उनके चीफ ऑफ स्टाफ ने फील्ड मार्शल (मुनीर) की प्रशंसा को 'एक बेहद खूबसूरत बात' बताया।’’ रमेश ने दावा किया, ‘‘जहां तक भारतीय कूटनीति का सवाल है, तो अब नारेबाजी, दिखावा, शेखी बघारने और उपदेश देने का समय खत्म हो गया है। चुनौतियां कई हैं, न केवल अमेरिका के साथ, बल्कि कई अन्य देशों के साथ भी। स्वयंभू विश्वगुरु और उनके चेलों का समूह पूरी तरह से बेनकाब हो गया है।’’
Published: undefined
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने परमाणु शक्ति संपन्न भारत और पाकिस्तान के बीच ‘बहुत बड़े’ संघर्ष को सुलझाया था। पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र के मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करते हुए, ट्रंप ने अपना यह दावा दोहराया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोका था। हालांकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उनकी सरकार की ओर से अभी तक ट्रंप के इन दावों को गलत नहीं ठहराया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined