
देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले दो दिनों से चल रही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से जुड़ी तकनीकी समस्या अब लगभग दूर हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शनिवार को इस मामले पर बड़ा अपडेट साझा करते हुए कहा कि फ्लाइट ऑपरेशंस अब सामान्य होने की दिशा में हैं।
Published: undefined
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "एयर ट्रैफिक कंट्रोल की उड़ान योजना प्रक्रिया में सहायक ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) को प्रभावित करने वाली तकनीकी समस्या में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। एयरलाइन संचालन सामान्य हो रहा है और सभी अधिकारी स्थिति को पूरी तरह सामान्य करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। यात्रियों से अपील है कि वे अपनी उड़ानों की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क में रहें।"
Published: undefined
गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक इस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से 800 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) अचानक बंद हो गया था, जिससे फ्लाइट प्लानिंग और कंट्रोल सिस्टम बाधित हो गया। यह सिस्टम विमानों की आवाजाही से जुड़े संदेशों के आदान-प्रदान में अहम भूमिका निभाता है।
समस्या की वजह से कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें घंटों की देरी से रवाना हुईं या उन्हें अस्थायी रूप से रोका गया। यात्रियों को लंबे समय तक टर्मिनल पर इंतजार करना पड़ा।
Published: undefined
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 बजे तक विमानों की औसत देरी करीब 45 मिनट रही। हालांकि अब अधिकांश उड़ानें तय समय पर रवाना हो रही हैं और हालात सामान्य होने के करीब हैं।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रतिदिन करीब 1500 उड़ानों का संचालन करता है। इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स प्रभावित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन तकनीकी टीमों की लगातार कोशिशों से सिस्टम बहाल हो गया है।
Published: undefined
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 बजे तक विमानों की औसत देरी करीब 45 मिनट रही। हालांकि अब अधिकांश उड़ानें तय समय पर रवाना हो रही हैं और हालात सामान्य होने के करीब हैं।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रतिदिन करीब 1500 उड़ानों का संचालन करता है। इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स प्रभावित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन तकनीकी टीमों की लगातार कोशिशों से सिस्टम बहाल हो गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined