कांग्रेस की महिला इकाई ने शुक्रवार को दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा सत्र सत्तारूढ़ राजग का आखिरी सत्र होगा, क्योंकि इस साल के आखिर में होने वाले चुनाव के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन का सत्ता में वापस आना तय है।
Published: undefined
यह बात अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कही, जिन्होंने राज्य की राजधानी पहुंचने पर यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत की।
लांबा ने कहा, ‘‘एनडीए अपने आखिरी विधानसभा सत्र का सामना करने जा रहा है (सत्तारूढ़ गठबंधन के रूप में)। ‘इंडिया’ गठबंधन की बिहार में सत्ता में वापसी तय है।’’
राज्य में विधानमंडल का मानसून सत्र 21 जुलाई से 25 जुलाई के बीच निर्धारित है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है।
लांबा ने कहा, ‘‘सरकार कानून और व्यवस्था के मोर्चे पर बुरी तरह विफल रही है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले में इसका ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ खास तौर पर निराशाजनक रहा है। हम सभी को हाल ही में एक नाबालिग दलित लड़की पर हुए यौन हमले की घटना याद है, जिसने कुछ दिन बाद चिकित्सा सहायता के अभाव में दम तोड़ दिया।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined