हालात

मोरबी पुल हादसे में नहीं जाती इतनी जानें, NDRF अधिकारी ने बताया- इतनी मौतों के पीछे क्या है वजह

एनडीआरएफ के अनुसार, अधिकतर शव टूटे हुए ब्रिज के नीचे पाए गए, इसके पीछे वजह यह है कि नदी में बहाव नहीं है और पानी लोगों को बहाकर दूर नहीं ले जा पाया। उन्होंने बताया कि जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, अब सिर्फ एक या दो शवों की ही तलाश होना बाकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

गुजरात के मोरबी पुल हादसे में 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दर्जनों घायल अस्पताल में भर्ती हैं। एनडीआरएफ के एक अधिकारी का कहना है कि हादसे में जितनी मौतें हुईं, उतनी नहीं होती। अधिकारी ने कहा कि अगर हादसे के दौरान पुल के नीचे उथला पानी और चट्टाने नहीं होतीं तो इतनी मौतें नहीं होतीं। उन्होंने बताया कि नदी के बीच के हिस्से में जहां पानी लगभग रुका हुआ है, जहां कोई बहाव नहीं है, वहां की गहराई सिर्फ 20 फीट के करीब है।

Published: undefined

एनडीआरएफ के अनुसार, अधिकतर शव टूटे हुए ब्रिज के नीचे पाए गए, इसके पीछे वजह यह है कि नदी में बहाव नहीं है और पानी लोगों को बहाकर दूर नहीं ले जा पाया। उन्होंने बताया कि जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, अब सिर्फ एक या दो शवों की ही तलाश होना बाकी है।

Published: undefined

रविवार को हुआ था हादसा

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटने से करीब 400 लोग मच्छु नदी में गिर गए थे। पुल पिछले 6 महीने से बंद था। दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को इसे आम लोगों के लिए खोला गया था। ब्रिज की क्षमता करीब 100 लोगों की थी, लेकिन रविवार को इस पर करीब 500 लोग जमा थे। मोरबी का यह सस्पेंशन ब्रिज 140 साल से भी ज्यादा पुराना है और इसकी लंबाई करीब 765 फीट है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined