हालात

देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में फिर उछाल, 24 घंटे में 22,854 नए केस, 126 लोगों की गई जान

देश में पिछले दो दिनों से सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही थी, लेकिन अब फिर इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 4628 से बढ़े हैं जबकि इसमें बुधवार को 1285 और मंगलवार को 1285 की कमी दर्ज की गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। बढ़ते संक्रमण के ममलों में सरकारों के साथ लोगों की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

Published: undefined

पिछले दो दिनों से सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही थी, लेकिन अब फिर इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 4628 से बढ़े हैं जबकि इसमें बुधवार को 1285 और मंगलवार को 1285 की कमी दर्ज की गई थी।

Published: undefined

इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या फिर 100 से ऊपर 126 दर्ज की गई है। बुधवार को यह संख्या 133,मंगलवार, सोमवार को 97, रविवार को 100, शनिवार को 108 और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 56 लाख 85 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Published: undefined

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,854 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 18,100 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,09,38,146 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4628 से घटने से 1,89,226 हो गये हैं। इसी अवधि में 126 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,189 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 96.92 और सक्रिय मामलों की दर 1.67 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर घटा हुआ है।

Published: undefined

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3692 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,00,240 हो गयी है। राज्य में 9913 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,99,207 लाख पहुंच गयी है जबकि 54 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,610 हो गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined