हालात

देवबंद में भी एक जलसा हुआ था, एक कोरोनो वायरस पॉजिटिव मरीज मिला, मचा हड़कंप 

दिल्ली की तब्लीगी जमात की तरह देवबंद में आयोजित एक बैठक में एक कश्मीरी समेत 11 लोगों ने हिस्सा लिया था। यह आयोजन दारुल उलूम से सटे मोहम्मदी मस्जिद में 9 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित किया गया था। इस समूह के वापस जाने के बाद कश्मीर के सदस्य का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव निकला।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देवबंद के दारुल उलूम ने भले ही अपने किसी भी सदस्य को नई दिल्ली की तब्लीगी जमात में नहीं भेजा। लेकिन यहां भी एक कोरोनावायरस पॉजिटिव व्यक्ति मिला है। सूत्रों के अनुसार, इस महीने की शुरूआत में नई दिल्ली की तब्लीगी जमात की तरह देवबंद में आयोजित एक बैठक में एक कश्मीरी समेत 11 लोगों ने हिस्सा लिया था। यह आयोजन दारुल उलूम से सटे मोहम्मदी मस्जिद में 9 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित किया गया था। इस समूह के वापस जाने के बाद कश्मीर के सदस्य का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव निकला।

Published: undefined

सहारनपुर में पुलिस अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी गई और इसके बाद पूरी मस्जिद को सील कर दिया गया। जो भी लोग इस समूह के संपर्क में आए थे, वो सभ चिकित्सकीय निगरानी में थे और उन सभी का कोरोनावायरस परीक्षण निगेटिव आया था। हालांकि दारुल उलूम का कोई भी अधिकारी इस बारे में अधिक जानकारी देने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन एक सूत्र ने बताया है कि जिन लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी, उन सभी को तय समय के लिए आइसोलेशन में रखा गया था।

Published: undefined

गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज भवन में मौजूद 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन ने की है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम संख्या के बारे में निश्चित नहीं हैं, लेकिन यह अनुमान है कि 1500-1700 लोग मारकज भवन में इकट्ठे हुए थे। 1033 लोगों को अब तक निकाला गया है। उनमें से 334 लोगों को अस्पताल भेजा गया है और 700 को क्वारंटीन केंद्र भेजा गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू बोले- पिछली रात बहुत तेज बारिश हुई, नुकसान का आंकड़ा हो सकता है बड़ा

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनावः सुदर्शन रेड्डी ने राधाकृष्णन को दी स्वस्थ बहस की चुनौती, बोले- न दिखाई दे रहे, न कुछ बोल रहे

  • ,
  • राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ के हालात को पीड़ादायक बताया, सरकार से मिशन मोड में काम करने की मांग की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप का भारत को लेकर दावा, 'अब देर हो चुकी' और अफगानिस्तान में भूकंप से 800 लोगों की मौत

  • ,
  • दिल्ली पर बाढ़ का खतरा, लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, डूब क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश