राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी भरा मेल मिला है। यह 6 स्कूल ऐसे हैं जिनमें धमकी भरा मेल मिला है और पुलिस जांच में जुट गई है।
इन स्कूलों में भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैंब्रिज स्कूल, श्रीनिवासपुरी, डीपीएस, ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, सफदरजंग एनक्लेव और वेंकटेश पब्लिक स्कूल, रोहिणी शामिल हैं।
Published: undefined
इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हम अपने सभी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को फॉलो कर रहे हैं। मेल की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि "इसी हफ़्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?"
गौरतलब है कि दिल्ली में हो रही घटनाओं को देखते हुए आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। सोशल मीडिया, जन सभा, पदयात्रा इन सभी जगह पर आम आदमी पार्टी के नेता लोगों के बीच पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था के खराब होने का हवाला लगातार दे रहे हैं।
Published: undefined
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाया था। उन्होंने कहा था कि लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कई गैंग दिल्ली में ऑपरेट कर रहे हैं और दिल्ली गैंगस्टर की राजधानी बनती जा रही है। लेकिन केंद्र सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।
Published: undefined
अरविंद केजरीवाल ने कहा था- दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री से दिल्ली की क़ानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined