हालात

इस शख्स ने मौत को दी मात! 48 घंटे पहाड़ियों की दरार के बीच वीराने में फंसा रहा अकेला, सेना ने ऐसे बचाई जान

केरल में 3 दिन पहले ट्रैकिंग पर गए आर बाबू नाम के इस युवक का पैर फिसल गया था और वो दो पहाड़ियों के बीच फंस गया। इस घटना की सूचना नीचे उसका इंतजार कर रहे लोगों को दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

केरल में 48 घंटे से पहाड़ियों के बीच फंसे युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उसे सीधे अस्पताल ले जाया गया है। भारतीय सेना और वायुसेना के संयुक्त ऑपरेशन के बाद युवक को रस्सी के सहारे ऊपर खिंचा गया, जो दो पहाड़ियों के बीच फंस गया था।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक, केरल में 3 दिन पहले ट्रैकिंग पर गए आर बाबू नाम के इस युवक का पैर फिसल गया था और वो दो पहाड़ियों के बीच फंस गया। इस घटना की सूचना नीचे उसका इंतजार कर रहे लोगों को दी।

खबरों के मुताबिक, बाबू के गिरने के बाद पहले तो उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब वो सफल नहीं हुए तो इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन की दी। सोमवार रात तक सफलता नहीं मिलने के बाद मंगलवार को फिर कोशिशें की गई पर सफलता

Published: undefined

इस घटना के बाद बेंगलुरु और वेलिंगटन से सेना की टीम और भारतीय वायुसेना के अलावा कुछ पर्वतारोही दल मदद के लिए पहुंचे। बाबू को बचाकर बाहर निकाल लिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined