
तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक व्यक्ति ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत उत्पीड़न के डर से आत्महत्या का प्रयास किया। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी और निर्वाचन आयोग (ईसी) पर पूरे राज्य में दहशत फैलाने का आरोप लगाया।
Published: undefined
पुलिस ने बताया कि दिनहाटा के जीतपुर निवासी खैरुल शेख ने कथित तौर पर जहर खा लिया क्योंकि “वह 2002 की मतदाता सूची में अपना गलत नाम दर्ज होने से चिंतित था।” फिलहाल उसका कूचबिहार जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, “हमें पता चला कि 2002 की मतदाता सूची में गलत नाम दर्ज होने से वह कई दिनों से चिंतित था।” उन्होंने कहा कि शेख के आत्महत्या की कोशिश करने के पीछे का वास्तविक कारण उसकी हालत में सुधार होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
Published: undefined
यह घटना उत्तर 24 परगना के पनिहाटी में 57 वर्षीय एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने के एक दिन बाद हुई है। उसने अपनी मौत के लिए एनआरसी को जिम्मेदार ठहराते हुए एक नोट छोड़ा था। इन दोनों घटनाओं ने राज्य में एसआईआर की कवायद को लेकर नए राजनीतिक टकराव को हवा दे दी है।
Published: undefined
पनिहाटी में मृतक के परिजनों से मुलाकात के बाद तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, “मुझे पता चला है कि कूचबिहार में एक और व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टरों की निगरानी में है। हम उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
तृणमूल ने ‘एक्स’ पर कड़े शब्दों में लिखे पोस्ट के जरिए अपना हमला तेज करते हुए कहा, “दो जानें। दो त्रासदी। एक कारण। बीजेपी की नफरत की राजनीति। नरेन्द्र मोदी, नागरिकता को हथियार बनाना बंद करने के लिए कितनी जानें लेनी होंगी?”
Published: undefined
टीएमसी नेता पार्थ प्रतिम रॉय ने आरोप लगाया कि कूचबिहार के पूर्व एन्क्लेव निवासियों में व्यापक भय है और उन्हें डर है कि कहीं उन्हें “अपनी ही भूमि में बाहरी” घोषित न कर दिया जाए। उन्होंने कहा, “आयोग को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लगातार दो घटनाएं दर्शाती हैं कि एसआईआर किस तरह से लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है।”
हालांकिबीजेपी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया मतदाता सूची को ‘साफ’ करने की एक नियमित प्रक्रिया है। वहीं निर्वाचन आयोग ने इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined