हालात

आज छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सीएम लेंगे शपथ, सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

आज मोहन यादव और विष्‍णु देव साय मुख्‍यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश के लिए डॉक्टर मोहन यादव तो छत्‍तीसगढ़ के लिए विष्‍णु देव साय के नाम पर सहमति बनी है। आज मोहन यादव और विष्‍णु देव साय मुख्‍यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

मध्‍य प्रदेश के लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार 13 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

Published: undefined

छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल के नेता विष्‍णु देव साय बुधवार को दोपहर बाद 2 बजे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के साइंस कॉलेज के मैदान में होगा. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined