उत्तराखंड में बारिश ने अपना कहर बरपाया है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और चमोली में बादल फटने की घटना के कारण गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इस बीच ऋषिकेश और हरिद्वार के गंगा घाटों के किनारे रहने वाले लोगों को जल पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। सभी गंगा घाटों को खाली करा दिया गया है।
Published: undefined
हरिद्वार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की है। मयूर ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने की संभावना है। इसके मध्यनजर नदी किनारे रहा रहे लोगों को सतर्क रहने को कहा है। डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों,उप जिलाधिकारियों और पुलिस को अपने अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश दिए है। लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए सूचित करने के भी निर्देश दिए।
Published: undefined
गौरतलब है कि आज चमोली जिले में भूस्खलन की चपेट में आकर एक परिवार के दो सदस्य लापता हो गए हैं। जबकि रुद्रप्रयाग जिले की बसुकेदार तहसील में बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में बादल फटने की खबर हैै। जहां कई लोगों के लापता होने की आशंका है। वहीं भारी बारिश के बाद अलकनंदा का रौद्र रूप देखने को मिला है।
Published: undefined
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के बागेश्वर, चमोली, देहरादून और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined