उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां बोलेरो और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 19 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकर मेच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रस्क्यू ऑपरेश चलाया। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया।
Published: 15 Feb 2025, 9:14 AM IST
घटना के बारे में डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही बोलेरो की बस से टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर मेजा थाना इलाके में हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Published: 15 Feb 2025, 9:14 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Feb 2025, 9:14 AM IST