हालात

तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव ने बदला अपनी पार्टी का नाम, अब इस नाम से पहचानी जाएगी TRS

पार्टी का नाम TRS से बदलकर BRS करने का फैसला पार्टी की जनरल बॉडी मीटिंग में किया गया।इस संदर्भ में एक विशेष प्रस्ताव भी पारित किया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को विजयादशमी के मौके पर अपनी क्षेत्रीय पार्टी का नाम बदल दिया।तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अब ‘भारत राष्ट्र समिति’ (बीआरएस) कहलायेगी। ऐसा इसलिए किया है ताकि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को देश भर में प्रदर्शित किया जाएगा। पार्टी का नाम TRS से बदलकर BRS करने का फैसला पार्टी की जनरल बॉडी मीटिंग में किया गया।इस संदर्भ में एक विशेष प्रस्ताव भी पारित किया गया।

Published: undefined

KCR ने ऐसे समय में पार्टी का नाम बदलने की घोषणा की है, जब निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के मुनुगोडे में उपचुनाव की घोषणा कर चुका है।यहां तीन नवंबर को मतदान होगा और मतगणना छह नवंबर को होगी।पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब KCR राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को देशभर में प्रचार करेंगे।उनकी कोशिश होगी कि ‘तेलंगाना सुशासन मॉडल’ को पेश करके आम लोगों तक पहुंच बनाई जाए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined