अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक बार फिर यह कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रुकवाया था। ट्रंप के बयान पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ट्रंप का नाम नहीं लिया। यह सबको मालूम है क्या हुआ है और प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर PM ने बोल दिया, तो ट्रंप खुलकर बोलेंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे, इसलिए प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। ट्रंप बार-बार एक ही बात को इसलिए दोहरा रहे हैं, क्योंकि वो ट्रेड डील में नरेंद्र मोदी को दबाएंगे। आप देखना कैसी ट्रेड डील बनती है।
Published: undefined
इससे पहेल मंगलवार को संसद में ऑपरेशन सिंदू पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज किया था कि वह चर्चा के दौरान ट्रंप का नाम लेकर यह कह दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को उन्होंने नहीं रोका था। हालांकि लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया।
Published: undefined
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपना दावा दोहराया है। उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं, उन्होंने (भारत ने) मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ ‘युद्ध’ समाप्त कर दिया और यह बहुत अच्छा था। पाकिस्तान ने भी। हमने कई, कई बेहतरीन समझौते किए जिनमें हाल में कंबोडिया के साथ हुआ समझौता भी शामिल है।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined