मध्य प्रदेश में जबलपुर के बरगी हिल्स इलाके में देवी दुर्गा के पंडाल के पास करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, तिलवारा थाना क्षेत्र के बरगी हिल्स में हुई इस घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान आयुष झारिया (08) और वेद श्रीवास (10) के रूप में हुई है।
Published: undefined
शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आशीष जैन ने कहा कि बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Published: undefined
जबलपुर के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने घटना की जांच के लिए उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) गोरखपुर, अनुराग सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम के अन्य सदस्यों में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ इलेक्ट्रिकल एंड मेंटेनेंस (ई एंड एम) एस के शर्मा और ईस्ट जोन इलेक्ट्रिसिटी कंपनी के सहायक अभियंता दिनेश पाल शामिल हैं।
कलेक्टर ने जांच दल को घटना के कारणों और सभी संभावित कोणों की जांच करने और तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
Published: undefined
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, करंट एक खंभे आया, जिसके संपर्क में आने से बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आयोजकों ने पंडाल के लिए उचित बिजली कनेक्शन लिया था, लेकिन बाहरी सजावट के लिए ऐसा नहीं किया गया था।
Published: undefined
राज्य के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं और इसके लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने जिलाधिकारी से बातचीत कर दोनों पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined