
झारखंड के दुमका रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दुमका रेलवे स्टेशन के पास दोपहर करीब दो बजकर 10 मिनट पर हुई इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दुमका स्टेशन पूर्व रेलवे के अधीन है।
Published: undefined
दुमका SDO कौशल कुमार ने कहा, "रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी, दो बोगियां पटरी से उतरी हैं। 2-4 लोगों को हल्की चोटें लगी थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है... प्रशासन मौके पर है... किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"
Published: undefined
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वेद प्रकाश ने बताया, “रामपुरहाट–जसीडीह मेमू (63081) पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे दुमका स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में बिजली का एक खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रेन को खाली करा लिया गया और अधिकतर यात्री सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
ट्रेन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट से दोपहर करीब 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई थी और इसे झारखंड में जसीदीह स्टेशन पहुंचना था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined