हालात

बिहार की राजधानी पटना में दो देसी बम में धमाका, 6 साल की बच्ची झुलसी

टाउन-1 (पटना) की उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दीक्षा ने बताया कि पुलिस को बाकरगंज इलाके में दो देसी बम में विस्फोट होने की सूचना मिली। पीरबहोर पुलिस थाने के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।

फाइल फोटो: पुलिस वैन
फाइल फोटो: पुलिस वैन 

बिहार की राजधानी पटना में दो देसी बम में धमाका होने से 6 साल की बच्ची झुलस गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना पीरबहोर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बाकरगंज इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि बच्ची की पहचान उजागर नहीं की गई है, उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।

Published: undefined

टाउन-1 (पटना) की उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दीक्षा ने बताया, "पुलिस को शनिवार रात करीब नौ बजे बाकरगंज इलाके में दो देसी बम में विस्फोट होने की सूचना मिली। पीरबहोर पुलिस थाने के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।"

Published: undefined

उन्होंने बताया कि इस घटना में छह साल की बच्ची मामूली रूप से झुलस गई। बच्ची को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है तथा फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined