हालात

'...के बहाने बृजभूषण सिंह ने की गंदी हरकत', महिला पहलवानों की शिकायत में शर्मनाक खुलासा!

महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराई गई दो अलग-अलग शिकायतों में कम से कम 8 घटनाओं का जिक्र है। इसमें टूर्नामेंट के दौरान, वार्म-अप और नई दिल्ली स्थित डब्ल्यूएफआई के कार्यालय में भी यौन उत्पीड़न और दुराचार की कई घटनाएं शामिल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए जाने के बावजूद अब तक उनके खिलाफ पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। बृजभूषण पर संगीन आरोपों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ नई शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि बृजभूषण ने दोनों महिला पहलवानों को गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। अपनी शिकायत में महिला पहलवानों ने बताया है कि बृजभूषण ने उनके सांस लेने और छोड़ने के पैटर्न की जांच के बहाने पेट को और स्तन को छूआ था। दोनों महिला पहलवानों ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि बृजभूषण सिंह ने उनका मानसिक और शारीरिक शोषण किया है।

Published: undefined

रिपोर्ट के मुताबिक, सात में से दो महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत नई दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में 21 अप्रैल को दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग शिकायतों में कम से कम 8 घटनाओं का जिक्र है। इसमें टूर्नामेंट के दौरान, वार्म-अप और नई दिल्ली स्थित डब्ल्यूएफआई के कार्यालय में भी यौन उत्पीड़न और दुराचार की कई घटनाएं शामिल हैं। सवाल यह है कि इतने गांभीर आरोपों और शिकायतों के दर्ज कराए जाने के बाद भी आखिर दिल्ली पुलिस बृजभूषण के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं ले रही है?

Published: undefined

पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई बड़े पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। बृजभूषण पर पहलवानों ने सैकड़ों लड़कियों के शोषण का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट के दबाव के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आलम यह था कि सुप्रीम कोर्ट के दबाव से पहले इस मामले में दिल्ली पुलिस एफआईर भी दर्ज नहीं कर रही थी।

उधर, बृजभूषण सिंह अपने पद से हटने को तैयार नहीं हैं। एक बयान में उन्होंने कहा कि जांच से WFI का कोई लेने-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कह देंगे तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। लेकिन न तो पीएम मोदी और ना ही गृहमंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर कुछ बोल रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined