हालात

उदयपुर हत्याकांड: आरोपियों को दिल्ली लाएगी NIA, दिल्ली कोर्ट में किया जाएगा पेश

एनआईए सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों को बेहद गोपनीय तरीके से दिल्ली लाया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि उन पर विभिन्न समूहों के लोग हमला कर सकते हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या करने वाले दो मुख्य आरोपियों मोहम्मद रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम दिल्ली लाएगी।
एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। आरोपियों को दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Published: undefined

एनआईए सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों को बेहद गोपनीय तरीके से दिल्ली लाया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि उन पर विभिन्न समूहों के लोग हमला कर सकते हैं।

गौस मोहम्मद साल 2014 में कराची गया था, जहां वह दावत-ए-इस्लामी संगठन के संपर्क में आया था और तभी से वह उस संगठन से जुड़ा हुआ है। वीडियो में दोनों आरोपियों ने कन्हैया लाल की हत्या के बाद कहा कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं।

Published: undefined

बता दें, 28 जून की दोपहर दोनों आरोपी कपड़ा सिलाने के बहाने कन्हैया लाल की दुकान में घुसे थे। नाप लेने के दौरान आरोपियों ने उसका गला रेत दिया। इस दौरान उन्होंने इस बर्बर हत्या का वीडियो भी बनाया।

इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। राजस्थान सरकार ने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए तुरंत इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। शहर भर में भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबल तैनात है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined