शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को दिल्ली में संसद से निर्वाचन आयोग तक इंडिया गठबंधन के मार्च के दौरान विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिए जाने को लेकर बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि दुनिया ने देखा कि भारत में लोकतंत्र की ‘हत्या’ की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने ही हाथों लोकतंत्र को कलंकित किया है। उद्धव ठाकरे की पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सहयोगी है।
Published: undefined
उद्धव ठाकरे ने मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी नीत एनडीए की मोदी सरकार ने "वोट चोरी" मुद्दे पर निर्वाचन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले विपक्षी सांसदों को हिरासत में लेकर अपने हाथों से लोकतंत्र को कलंकित किया है। विरोध मार्च को निर्वाचन आयोग के खिलाफ लड़ाई करार देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यह स्पष्ट है कि सरकार प्रदर्शन में हस्तक्षेप क्यों कर रही है।
Published: undefined
उद्धव ठाकरे ने कहा, "इंडिया ब्लॉक के सभी सांसद दिल्ली में चुनाव आयुक्त से मिलने जा रहे थे। उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया, पुलिस स्टेशन ले जाया गया और गिरफ़्तार कर लिया गया। हमारा विरोध चुनाव आयुक्त के ख़िलाफ़ है। हमें नहीं पता कि सरकार और बीेजेपी इसमें क्यों बीच में आ रहे हैं। इसका साफ़ मतलब है कि वे अपनी चोरी छिपाना चाहते हैं। वे चोरों को बचाना चाहते हैं...।"
Published: undefined
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण और वोट चोरी के खिलाफ सोमवार को संसद भवन से निर्वाचन आयोग मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और भारी नाटकीय घटनाक्रम के बीच हिरासत में ले लिया। बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।
Published: undefined
विपक्षी नेताओं को रोके जाने और हिरासत में लेने पर राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र की हालत देखिए। 300 सांसद चुनाव आयोग से मिलना चाहते हैं, लेकिन चुनाव आयोग कहता है- आप मिलने नहीं आ सकते हैं। क्योंकि चुनाव आयोग सच्चाई से डरता है। अब ये राजनीतिक लड़ाई नहीं है, ये देश की आत्मा को बचाने की लड़ाई है। संविधान को बचाने की लड़ाई है। संविधान के हिसाब से एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार है। हमने साफ दिखाया है कि अब 'एक व्यक्ति-एक वोट' का कॉन्सेप्ट नहीं है। देश के युवाओं को ये सच्चाई पता चल गई है। अब चुनाव आयोग का छिपना मुश्किल है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined