हालात

उद्धव ठाकरे ने BJP और एकनाथ शिंदे पर बोला हमला, कहा- जीतेंगे हर लड़ाई, दशहरा रैली में शिवसेना भरेगी हुंकार

उद्धव ठाकरे ने कहा कि, “इतिहास में ठगों के बगावत की तरह महाराष्ट्र में हिंदुत्व का फर्जीवाड़ा करनेवालों की भी अति हो गई है। लेकिन सिर्फ हाथों में भगवा होने से कोई फायदा नहीं, हृदय में भी भगवा होना चाहिए।”

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट पर निशाना साधा है। सामना जरिए कहा कि हमें हर लड़ाई जीतनी है, और हम जीतेंगे ही। चाहे वह कोर्ट में हो या आयोग की हो।

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, “इतिहास में ठगों के बगावत की तरह महाराष्ट्र में हिंदुत्व का फर्जीवाड़ा करनेवालों की भी अति हो गई है। लेकिन सिर्फ हाथों में भगवा होने से कोई फायदा नहीं, हृदय में भी भगवा होना चाहिए।”

उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश में लोकतंत्र बचाना है और हिंदुत्व को टिकाना है। उन्होंने कहा कि जनता के मन की लड़ाई हमने जीत ली तो उनके मन की वह भावना कायम रहेगी, यह ध्यान रहे।

Published: undefined

इस दौरान शिवसेना के साथ गद्दारी करनेवाले शिवाजी आढलराव पाटील पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिरूर चुनाव क्षेत्र में कुछ लोग पार्टी छोड़कर गए लेकिन अब भी मेरे साथ होने का दावा कर रहे हैं। शिवनेरी किला शिरूर चुनाव क्षेत्र में है। जिस क्षेत्र में शिवनेरी है, वहां राजनीति में गद्दार लोग नहीं दिखाई देने चाहिए, अन्यथा शिवनेरी का अपमान होगा।

Published: undefined

दूसरी ओर उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वह दशहरा रैली में अनुशासित तरीके से शरीक हों। पांच अक्टूबर को शिवाजी पार्क में शिवसेना की रैली आयोजित हो रही है, जिसे उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे। 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की सियासत में शिवसेना की दशहरा रैली का खास महत्व रहा है। फिलहाल दो फाड़ में बंट चुकी शिवसेना के दोनों गुट 5 अक्टूबर को होने वाली दशहरा रैली में अपनी ताकत दिखाने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined