हालात

ओडिशा के रायगढ़ा में निर्माणाधीन पुलिया ढहा, 5 लोगों की मौत, मृतकों में चार बच्चे शामिल, जांच के आदेश

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। सीएम ने हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है।

ओडिशा के रायगढ़ा में निर्माणाधीन पुलिया ढहने से चार बच्चों सहित 5 लोगों की मौत
ओडिशा के रायगढ़ा में निर्माणाधीन पुलिया ढहने से चार बच्चों सहित 5 लोगों की मौत फोटोः सोशल मीडिया

ओडिशा के रायगढ़ा जिले में सोमवार को एक निर्माणाधीन पुलिया के अचानक ढह जाने से चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सभी लोग पुलिया के पास जमा बारिश के पानी में नहा रहे थे कि तभी पुलिया अचानक भरभराकर गिर गया। चार बच्चों सहित पांच लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। खास बात ये है कि पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।

Published: undefined

सूत्रों ने बताया कि घटना रायगढ़ा जिले के कल्याणसिंगपुर ब्लॉक में सुबह करीब 11 बजे तब हुई, जब लोग पुलिया के पास जमा बारिश के पानी में नहा रहे थे और गलती से निर्माणाधीन पुलिया के पास चले गए, जो अचानक भरभराकर गिर गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन सेवा की टीम मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया।

Published: undefined

ओडिशा के कानून मंत्री जगन्नाथ साराका, स्थानीय विधायक मकरंद मुदुली और रायगढ़ा के एसपी विवेकानंद शर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।

Published: undefined

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। सीएम ने हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined