हालात

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में दो नाबालिग दलित लड़कियों के शवों का आज होगा अंतिम संस्कार, गांव छावनी में तब्दील

पुलिस ने गुरुवार रात को दो नाबालिग लड़कियों की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि पोस्टमार्टम में इनके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। अज्ञात व्यक्ति, व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

फोटो: ANI
फोटो: ANI 

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बबुरहा गांव में दो नाबालिग लड़कियों के शवों का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार से पहले पूरा गांव छावनी में तब्दील है। उन्नाव के एसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि परिजनों की इच्छानुसार शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। एसपी ने बताया कि परिजनों को कहा था कि वे शुक्रवार को शवों का अंतिम संस्कार करेंगे, क्योंकि उनके कुछ रिश्तेदार आ रहे हैं। यह पूरी तरह से उनका निर्णय है और हमारा इस पर कोई दबाव नहीं है। हम केवल कानून व्यवस्था को बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Published: undefined

उन्नाव के बबुरहा गांव में तीन नाबालिग लड़कियां बेहोशी की हालत में पाई गई थीं। इनमें से दो लड़कियों को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीसरी लड़की को गंभीर हालत में कानपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया था। 13, 16 और 17 साल की यह लड़कियां बुधवार रात को गांव के एक खेत में बेसुध हालत में मिली थीं। गुरुवार रात को लड़कियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए थे। पुलिस ने कहा कि लड़कियों के विसरा को आगे की जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।

Published: undefined

पुलिस ने गुरुवार रात को दो नाबालिग लड़कियों की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि पोस्टमार्टम में इनके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। अज्ञात व्यक्ति, व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Published: undefined

भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) व धारा 201 (अपराध के साक्ष्य का विलोपन) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। परिवार की शिकायत के आधार पर इन दो धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, तीसरी लड़की कानपुर के एक अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। उसका इलाज जहर दिए जाने के संदेह के आधार पर किया जा रहा है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम लिखा पत्र, कहा- पूरी ताकत से जुट जाएं, मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे

  • ,
  • वोटिंग आंकड़ा बढ़ने पर TMC ने फिर चुनाव आयोग को घेरा, क्षेत्र-वार मतदान प्रतिशत तत्काल मुहैया कराने की मांग की

  • ,
  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप : कोलकाता पुलिस शिकायत की सामग्री की कर रही जांच

  • ,
  • अर्थजगतः मस्क ने बफेट को टेस्ला में निवेश का दिया न्यौता और ट्विटर के संस्थापक डोर्सी ने छोड़ा ब्लूस्काई बोर्ड

  • ,
  • 'मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे', राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र