हालात

यूपी: कार और ट्रक की भीषण टक्कर, 2 महिलाओं समेत 3 श्रद्धालुओं की मौत, प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे राजस्थान

हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसवंत नगर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाकुंभ से राजस्थान लौट रही कार और दूसरी ओर से आ रहे एक ट्रक के बीच कानपुर आगरा राजमार्ग पर टक्कर हो जाने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर-इटावा-आगरा छह लेन वाला राजमार्ग है। इस राजमार्ग पर, इटावा जिले के थाना जसवंत नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पदमपुरा के पास प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक कार ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार 5 श्रृद्धालु घायल हो गए।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि इनमें से दो महिलाओं। 65 वर्षीय मीरा देवी, 60 वर्षीय कमलेश कुमारी और 65 वर्षीय बच्चू सिंह की मौके पर मौत हो गई। कार चला रहे मोहन सिंह तथा राज कुमारी नामक महिला का इलाज चल रहा है। एसपी त्रिपाठी के अनुसार, सभी लोग कार से राजस्थान के जिला भरतपुर के थाना नदलोई के ग्राम उदरवदा जा रहे थे।

हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसवंत नगर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined