हालात

यूपी: सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना पर पत्थर और टायर फेंकने का आरोप

सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना द्वारा हमला करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि रामजीलाल सुमन बुलंदशहर जा रहे थे, जहां दलितों के खिलाफ उत्पीड़न की खबरें सामने आई थीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला हुआ है। आरोप है कि रामजीलाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहा हाईवे पर पत्थर और टायर फेंके गए, जिसकी वजह से किफिले के गाड़ियों में अफरा-तफरी मच गई और काफिले की गाड़ियां आपस में ही टकरा गईं। राहत की बात यह है कि सांसद रामजीलाल सुमन समेत किसी को भी इस हादसे में चोट नहीं आई है। गांड़ियों के टकराने की तस्वीरें सामने आई हैं।

Published: undefined

बुलंदशहर जा रहे थे रामजीलाल सुमन

सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना द्वारा हमला करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि रामजीलाल सुमन बुलंदशहर जा रहे थे, जहां दलितों के खिलाफ उत्पीड़न की खबरें सामने आई थीं। पीड़ित दलितों से सांसद मिलने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनके काफिले हमला हुआ।

Published: undefined

करणी सेना ने दी थी धमकी

रामजीलाल सुमन के पिछले बयानों से करणी सेना नाराज है, उनका विरोध कर रही है। करणी सेना ने उन्हें आगरा से बुलंदशहर जाने से रोकने की धमकी भी दी थी। उन्हें मडराक टोल, आगरा हाईवे ब्रिज और गभाना टोल पर रोकने की तैयारी थी। यह चेतावनी करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने दी थी।

Published: undefined

सिटी एसपी ने हमले पर क्या कहा?

सिटी एसपी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंके गए थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना गभाना में मामला दर्ज किया जा रहा है और जरूरी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि घटना के बाद सांसद रामजीलाल सुमन को अलीगढ़ से आगे पास दिया गया। उन्होंने बताया कि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई है।

Published: undefined

 रामजीलाल सुमन ने क्या कहा?

बुलंदशहर पहुंचकर कहा, "समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा, "यह टोल है और हमें पुलिस प्रशासन ने रोक दिया। मामला बहुत गंभीर है। बुलंदशहर में दलितों के उत्पीड़न की 6 घटनाएं हुई हैं। इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में एक बाढ़ सी आई हुई है। उनकी (दलित परिवार) नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, उनकी बारात रोकी जा रही है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी जा रही है।”

Published: undefined

घटना पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?

समाजवनादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सांसद माननीय रामजीलाल सुमन जी के काफिले पर टायर और पत्थर फेंके गए, उनके ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है वो उस हादसे का कारण बना है, जो प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था। यह एक आपराधिक कृत्य है। इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना, एक गहरी साजिश का सबूत खुद है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यह एक बार फिर इंटेलिजेंस की चूक है या फिर जानबूझकर की गई अनदेखी है। उन्होंने कहा कि अगर शासन-प्रशासन यह सब जानते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है तो वो यह जान लें कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है, एक दिन भाजपाई और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे। उन्होंने कहा कि देश में एक सांसद के ऊपर हुए जानलेवा हमले का संज्ञान लेना वाला कोई है या फिर ‘पीडीए का सांसद’ होने के कारण वर्चस्ववादियों की सरकार शर्मनाक चुप्पी साधकर भूमिगत हो जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined