हालात

UP: देवरिया में राज्य मंत्री पर मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप, धरने पर बैठे महन्त

देर शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने महंत को मनाने के बाद विवादित भूमि सील कर दी। जिस पर नाराज मंत्री के समर्थकों ने वहां जमकर हंगामा किया। मंत्री के समर्थकों ने मजिस्ट्रेट की गाड़ी घंटों तक घेरे रखी। किसी तरह मजिस्ट्रेट को वहां से निकाला गया।

UP: देवरिया में धरने पर बैठे महन्त, राज्य मंत्री पर लगाया मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप
UP: देवरिया में धरने पर बैठे महन्त, राज्य मंत्री पर लगाया मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप फोटोः वीडियोग्रैब

उत्तर प्रदेश के देवरिया में स्थित एक हनुमान मंदिर के महन्त ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पर मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। देर शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने महंत को मनाने के बाद विवादित भूमि सील कर दी। जिस पर नाराज मंत्री के समर्थकों ने वहां जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। खबर है कि मंत्री के समर्थकों ने मजिस्ट्रेट की गाड़ी घंटों तक घेरे रखी। किसी तरह मजिस्ट्रेट को वहां से निकाला गया।

Published: undefined

इससे पहले हनुमान मंदिर के महन्त राजेश नारायण दास ने मंदिर के सामने धरना देते हुए संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश की ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पर मंदिर के पश्चिमी हिस्से की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री ने जमीन का फर्जी बैनामा कराया है। उसका राजस्व रिकॉर्ड में दाखिल-खारिज भी नहीं हुआ है।

Published: undefined

महन्त ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि उनके राज्य में एक मंदिर की भूमि 'लूटी' जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि मंदिर के भूमि विवाद को समाप्त कराने के लिये वह गोरखपुर या लखनऊ से एक टीम भेजकर मामले की जांच कराकर मंदिर की भूमि बचायें। महन्त ने कहा कि वह इसके लिए जिला प्रशासन से फरियाद कर चुके हैं, मगर राज्य मंत्री के दबाव में वह कुछ नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा नहीं हटा तो वह इसके खिलाफ अनशन करने को बाध्य होंगे।

Published: undefined

महन्त के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर संयुक्त जिलाधिकारी श्रुति शर्मा और सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी मौके पर पहुंचे। शर्मा ने महन्त को मनाया और इस मामले का समाधान कराने का आश्वासन देने पर महन्त ने अपना धरना स्थगित कर दिया। महन्त का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह एक बार फिर मंदिर की भूमि बचाने के धरना देने को बाध्य होंगे।

Published: undefined

इस संबंध में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा, “मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।” उन्होंने कहा, ''हमारी आराजी (भूखंड) नम्बर 2904 है जिसमें कल सुरक्षा को देखते हुए गेट लगवाया गया था। इसके पहले करीब दो-तीन माह पूर्व जिला प्रशासन ने जमीन की पैमाइश करायी थी और उस पैमाइश में मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण की कोई बात सामने नहीं आई थी।'' गौतम ने कहा, ''इस समय भी जिला प्रशासन द्वारा जमीन की वृहद पैमाने पर पैमाइश कराई जा रही है। हमारे द्वारा कहीं से भी मंदिर की भूमि कब्जा करने की बात नहीं है। हमारी छवि को धूमिल किया जा रहा है।''

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मुंबई में भारी बारिश से मोनो रेल में आई तकनीकी खराबी, घंटों से फंसे लोगों को बचाया गया

  • ,
  • एक राष्ट्र-एक चुनावः समिति के समक्ष पेश हुए जस्टिस खन्ना, चुनाव आयोग को मिली ‘अनियंत्रित’ शक्तियों पर उठाया सवाल

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाकिस्तान में बारिश से मचाई तबाही, अब तक 706 लोगों की मौत और पीएम मोदी से मिले चीन के विदेश मंत्री

  • ,
  • BJP और चुनाव आयोग वोट चोरी में साझेदार, वोटर लिस्ट से नाम कटा तो राशनकार्ड, जमीन, सब चला जाएगाः राहुल गांधी

  • ,
  • विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी दिल्ली पहुंचे, इंडिया गठबंधन के नेताओं का आभार जताया