हालात

उत्तर प्रदेश में कोरोना ने और फैलाए पैर, 64 जिले आए जद में, मरीजों की संख्या पहुंची 2,645  

उत्तर प्रदेश में कोरोना अपने पांव पसारता जा रहा है। राज्य के 64 जिले की इसकी चपेट में आ चुके हैं और कुल कोरोना पाजिटिव लोगों का आंकड़ा 2,645 पहुंच गया है।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण की लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार शाम तक प्रदेश में 139 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए। प्रदेश में कोराना से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2645 पहुंच गया है।

कोरोना अब प्रदेश के 64 जिलों में अपने पांव पसार चुका है। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 596, लखनऊ में 226, गाजियाबाद में 82, नोएडा में 168, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 256, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 115, वाराणसी में 64, शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 17, मेरठ में 114, बरेली में 10, बुलंदशहर में 55, बस्ती में 32, हापुड़ में 34, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 147, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 10, सहारनपुर में 202, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 7, महाराजगंज में 7, हाथरस में 7, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 44 में संक्रमित हैं।

Published: undefined

इसी तरह औरैया में 12, बाराबंकी में 2, कौशांबी में 2, बिजनौर में 34, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 10, मथुरा में 27, बदायूं में 16, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 24, अमरोहा में 30, भदोही में 2, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 21, उन्नाव में 3, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 25, मैनपुरी में 7, गोंडा में 3, मऊ में 1, एटा में 11, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 42, श्रवास्ती में 6, बहराइच में 14, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जलौन में 5, झांसी में 9, गोरखपुर में 3, कानपुर देहात में 1, सिद्धार्थ नगर में 4, देवरिया में 2 और महोबा में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 754 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

Published: undefined

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि निगरानी में 2 लाख 42 हजार लोगों को रखा गया है। आइसोलेशन में 1904 और क्वारंटीन में 11,518 लोगों को रखा गया है। प्रदेश में आइसोलेशन बेडों की संख्या 37,919 और क्वारंटीन बेडों की संख्या अब 21773 हो गई है। जबकि 1200 से अधिक वेंटिलेटर बेड उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि एल-1 में 155, एल-2 में 69 और एल-3 में 19 अस्पताल हो गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined