हालात

UPSC 2022 का रिजल्ट जारी, इशिता किशोर बनीं टॉपर, टॉप 4 में लड़कियों ने ही मारी बाजी

यूपीएससी ने सिविल सर्विस सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस और आईपीएस समेत 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसके लिए कुल 933 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनके अलावा यूपीएससी ने 178 कैंडिडेट्स की रिजर्व लिस्ट भी तैयार की है।

UPSC 2022 का रिजल्ट जारी, इशिता किशोर बनीं टॉपर
UPSC 2022 का रिजल्ट जारी, इशिता किशोर बनीं टॉपर फोटोः IANS

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इशिता किशोर ने यूपीएससी 2022 की परीक्षा में टॉप किया है। खास बात यह है कि टॉप 4 की सभी सीटों पर लड़कियां ने बाजी मारी है। यूपीएससी के मुताबिक इस बार कुल 933 अधिकारियों का चयन इस परीक्षा के माध्यम से किया गया है। पास होने वाले कुल उम्मीदवारों में से इस बार कुल 183 सफल उम्मीदवारों का चयन आईएएस अधिकारियों के रूप में किया गया है।

Published: undefined

जहां इन परीक्षाओं की टॉपर इशिता किशोर बनी हैं, वही दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया हैं, तीसरा स्थान उमा हराती एन को हासिल हुआ है। चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा, पांचवे स्थान पर मयूर हजारिका हैं। यूपीएससी की इस महत्वपूर्ण परीक्षा में छठा स्थान गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया है। इन परीक्षाओं में सातवें स्थान पर वसीम अहमद भट हैं। आठवां स्थान अनिरुद्ध यादव को हासिल हुआ है और नौवें स्थान पर कनिका गोयल व टॉप 10 की लिस्ट में दसवें स्थान पर राहुल श्रीवास्तव हैं।

Published: undefined

टॉप करने वाले उम्मीदवारों समेत अन्य सभी उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए अंको की घोषणा लगभग 15 दिन बाद की जाएगी। यूपीएससी ने सिविल सर्विस सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस और आईपीएस समेत 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसके लिए कुल 933 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनके अलावा यूपीएससी ने 178 कैंडिडेट्स की रिजर्व लिस्ट भी तैयार की है।

Published: undefined

परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएससी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि इस बार फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवारों का चयन सिविल सर्विसेस में हुआ है। इनमें से 345 कैंडिडेट्स सामान्य वर्ग से हैं। 99 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से हैं। 263 सफल उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। पास होने वाले 154 उम्मीदवार शेड्यूल कास्ट और 72 सफल उम्मीदवार शेड्यूल्ड ट्राइब कैटेगरी से हैं।

Published: undefined

वही आईएएस पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं। यूपीएससी ने तीन अलग-अलग चरणों में सिविल सेवा परीक्षा 2022 के उम्मीदवारों के इंटरव्यू किए थे। साक्षात्कारों का तीसरा और अंतिम चरण इसी महीने 18 मई 2023 को समाप्त हुआ था। मंगलवार को यूपीएससी द्वारा घोषित किए गए रिजल्ट के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined