हालात

उत्तर प्रदेश: BJP सांसद और पूर्व सांसद में दिशा की बैठक में 'सिर फुटव्वल'! हाथापाई की आई नौबत, पुलिस ने किया बीच बचाव

कानपुर देहात में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सियासी रणभूमि बन गई। सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी के बीच तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप के बाद दिशा बैठक स्थगित कर दी गई। पुलिस को स्थिति को संभालना पड़ा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में सोमवार को विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई गई दिशा (जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति) की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। इस दौरान अकबरपुर के बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी (जो राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति हैं) के बीच जमकर नोकझोंक और आरोप-प्रत्यारोप हुए। मामला इतना बढ़ गया कि बैठक को बीच में ही स्थगित करना पड़ा।

Published: 05 Nov 2025, 10:08 AM IST

समिति की बैठक में हंगामा

जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए दिशा समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक शुरू होते ही माहौल तब गरम हो गया जब पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर समिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

वारसी ने कहा कि सांसद भोले अपने चहेते लोगों को जबरन समिति में शामिल करवा रहे हैं, जो स्थानीय लोगों को डराते-धमकाते हैं, झूठे मुकदमे दर्ज करवाते हैं और फैक्ट्री मालिकों से वसूली करते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि भोले को इलाज की जरूरत है और उन्हें ‘गुंडों का चेयरमैन’ कहा।

Published: 05 Nov 2025, 10:08 AM IST

हाथापाई की नौबत आई

पूर्व सांसद के आरोपों का जवाब देते हुए सांसद देवेंद्र सिंह भोले भड़क उठे। उन्होंने वारसी पर आरोप लगाया कि वह हर चुनाव से पहले माहौल खराब करते हैं और अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं। बहस बढ़ते-बढ़ते इतनी तीखी हो गई कि हाथापाई की नौबत आ गई।

इस दौरान सांसद भोले ने गुस्से में कहा, "मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है, मैं कानपुर देहात का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर हूं।"

Published: 05 Nov 2025, 10:08 AM IST

बैठक को करना पड़ा स्थगित

जब स्थिति बेकाबू होने लगी तो मौके पर मौजूद एसपी और एएसपी को बीच-बचाव करना पड़ा। दोनों नेताओं के समर्थकों में भी तनाव का माहौल बन गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने बीच में आकर मामला शांत कराया। बढ़ते हंगामे के चलते दिशा की बैठक स्थगित कर दी गई।

Published: 05 Nov 2025, 10:08 AM IST

पुराने विवाद की नई कड़ी

राजनीतिक जानकारों के अनुसार, यह विवाद दोनों नेताओं के लंबे समय से चले आ रहे वर्चस्व संघर्ष का हिस्सा है। पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी की पत्नी प्रतिभा शुक्ला, जो योगी सरकार में राज्य मंत्री हैं, पहले भी स्थानीय राजनीतिक वर्चस्व को लेकर धरने पर बैठ चुकी हैं। उस समय भी यह विवाद जिले में काफी सुर्खियों में रहा था। अब यह टकराव सरकारी बैठकों तक पहुंच गया, जिससे जिले की राजनीति में तनाव बढ़ गया है।

Published: 05 Nov 2025, 10:08 AM IST

जिला प्रशासन का अगला कदम

घटना के बाद जिला प्रशासन ने मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजने की तैयारी की है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए दिशा बैठकों में कड़े अनुशासनात्मक नियम लागू किए जा सकते हैं।

Published: 05 Nov 2025, 10:08 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 05 Nov 2025, 10:08 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE- राहुल गांधी का H-Bomb: हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल, UP के BJP नेता, चोरी से बनी BJP सरकार

  • ,
  • बिहार चुनाव: प्रियंका गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा- मोदी जी को एक सुझाव, वो एक अपमान मंत्रालय खोल लें...

  • ,
  • बिहार चुनाव: 'भारत की वर्तमान स्थिति ब्रिटिश राज जैसी', प्रियंका गांधी ने भ्रष्टाचार, रोजगार और कारोबार पर NDA को घेरा

  • ,
  • बिहार चुनाव: पहले चरण के मतदान से पहले हाई अलर्ट, DGP बोले- शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

  • ,
  • बिहार चुनाव: पहले चरण में सम्राट, तेजस्वी, विजय सहित कई नेताओं के भविष्य का होगा फैसला, 121 सीटों पर गुरुवार को चुनाव