
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में सोमवार को विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई गई दिशा (जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति) की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। इस दौरान अकबरपुर के बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी (जो राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति हैं) के बीच जमकर नोकझोंक और आरोप-प्रत्यारोप हुए। मामला इतना बढ़ गया कि बैठक को बीच में ही स्थगित करना पड़ा।
Published: 05 Nov 2025, 10:08 AM IST
जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए दिशा समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक शुरू होते ही माहौल तब गरम हो गया जब पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर समिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
वारसी ने कहा कि सांसद भोले अपने चहेते लोगों को जबरन समिति में शामिल करवा रहे हैं, जो स्थानीय लोगों को डराते-धमकाते हैं, झूठे मुकदमे दर्ज करवाते हैं और फैक्ट्री मालिकों से वसूली करते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि भोले को इलाज की जरूरत है और उन्हें ‘गुंडों का चेयरमैन’ कहा।
Published: 05 Nov 2025, 10:08 AM IST
पूर्व सांसद के आरोपों का जवाब देते हुए सांसद देवेंद्र सिंह भोले भड़क उठे। उन्होंने वारसी पर आरोप लगाया कि वह हर चुनाव से पहले माहौल खराब करते हैं और अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं। बहस बढ़ते-बढ़ते इतनी तीखी हो गई कि हाथापाई की नौबत आ गई।
इस दौरान सांसद भोले ने गुस्से में कहा, "मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है, मैं कानपुर देहात का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर हूं।"
Published: 05 Nov 2025, 10:08 AM IST
जब स्थिति बेकाबू होने लगी तो मौके पर मौजूद एसपी और एएसपी को बीच-बचाव करना पड़ा। दोनों नेताओं के समर्थकों में भी तनाव का माहौल बन गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने बीच में आकर मामला शांत कराया। बढ़ते हंगामे के चलते दिशा की बैठक स्थगित कर दी गई।
Published: 05 Nov 2025, 10:08 AM IST
राजनीतिक जानकारों के अनुसार, यह विवाद दोनों नेताओं के लंबे समय से चले आ रहे वर्चस्व संघर्ष का हिस्सा है। पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी की पत्नी प्रतिभा शुक्ला, जो योगी सरकार में राज्य मंत्री हैं, पहले भी स्थानीय राजनीतिक वर्चस्व को लेकर धरने पर बैठ चुकी हैं। उस समय भी यह विवाद जिले में काफी सुर्खियों में रहा था। अब यह टकराव सरकारी बैठकों तक पहुंच गया, जिससे जिले की राजनीति में तनाव बढ़ गया है।
Published: 05 Nov 2025, 10:08 AM IST
घटना के बाद जिला प्रशासन ने मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजने की तैयारी की है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए दिशा बैठकों में कड़े अनुशासनात्मक नियम लागू किए जा सकते हैं।
Published: 05 Nov 2025, 10:08 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Nov 2025, 10:08 AM IST