
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मुसाफिरखाना थाना इलाके के अंडर ब्रिज के पास घने कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हुआ है। 6 वाहनों की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए।
थाना मुसाफिरखाना के प्रभारी निरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि अमेठी-सुल्तानपुर मोड़ के पास सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे एक ट्रक घने कोहरे के कारण रेलिंग पर चढ़ गया। उन्होंने बताया कि ट्रक के रेलिंग पर चढ़ने के बाद पीछे से आ रहे तीन ट्रक, एक कार और एक बस एक के बाद एक टकरा गए।
Published: undefined
एसएचओ ने बताया कि इस हादसे में दो ट्रक ड्राइवर पीलीभीत जिले के गजरौला कला के मनजीत (24) और जायस निवासी के शमशाद (25) की मौत हो गई, जबकि 16 यात्री घायल हो गए। सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी लोगों को इलाज के लिए मुसाफिरखाना कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल लोग लखनऊ, हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, जौनपुर, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर समेत कई जगहों के रहने वाले थे, जबकि एक झारखंड के गढ़वा जिले का रहने वाला था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined