हालात

UP: प्रयागराज में डेंगू के मरीज को जिस अस्पताल ने प्लेटलेट्स की जगह चढ़ाया था जूस, उस पर चलेगा बुलडोजर, मिला नोटिस

प्रयागराज के ग्लोबल अस्पताल में प्रदीप पांडेय नाम के डेंगू के मरीज को 17 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल में प्लेटलेट्स के नाम पर उनके मरीज को मौसंबी का जूस चढ़ा दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह जूस चढ़ाने वाले ग्लोबल अस्पताल को गिराने का नोटिस मिला है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अस्पताल को 28 अक्टूबर तक बिल्डिंग खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण ने बिल्डिंग को 'अवैध रूप से निर्मित' करार दिया है। इससे पहले 20 अक्टूब को ग्लोबल अस्पताल को सील किया गया था।

Published: undefined

क्या है पूरा मामला?

प्रयागराज के ग्लोबल अस्पताल में प्रदीप पांडेय नाम के डेंगू के मरीज को 17 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल में प्लेटलेट्स के नाम पर उनके मरीज को मौसंबी का जूस चढ़ा दिया। इसके बाद उनके मरीज प्रदीप पांडेय की हालत बिगड़ गई। मरीज को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में अभी कई जिलों में डेंगू का कहर जारी है। डेंगू की चपेट में आने वाले कई मरीजों की हालत खराब होने की वजह से उन्हें ग्लोबल अस्पताल चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है। सरकारी अस्पतालों में बदहाल व्यवस्था की वजह से फर्जी ब्लड बैंक मनमानी कर रहे हैं। साथ ही मरीजों की जान से खेल रहे हैं।

Published: undefined

डेंगू के क्या हैं लक्षण?

डेंगू की शुरुआत तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों में दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द, थकान, मितली, उल्टी, त्वचा पर लाल चकत्ते और भूख ना लगने जैसे लक्षणों से होती है।

  • पेट में तेज दर्द

  • तेजी से सांस लेना

  • लगातार उल्टी

  • प्लेटलेट काउंट का तेजी से गिरना और सुस्ती

  • बेचैनी महसूस होना

Published: undefined

डेंगू से ऐसे करें बचाव

  • घर के आसपास या घर के अंदर पानी नहीं जमने दें।

  • फुल शर्ट और फुल पैंट यानी शरीर को पूरी तरह से कवर करने वाले कपड़े ही पहनें।

  • मच्छरदानी में सोने का विकल्प अपनाएं।

  • उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।

  • गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष रूप से ध्यान रखें।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल