हालात

भारी बारिश से उत्तराखंड बेहाल, 4 दर्जन से ज्यादा मार्ग बाधित

बारिश के चलते उत्तराखंड में चार दर्जन से अधिक मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ जिले में अधिकतर सड़कों के जलमग्न होने से यातायात ठप्प हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  भारी बारिश से उत्तराखंड बेहाल

उत्तराखंड में क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को बारिश के बाद बुधवार को भी कई स्थानों पर बारिश हुई। बारिश के चलते उत्तराखंड में 4 दर्जन से अधिक मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।

एक अधिकारी के मुताबिक, “चमौली और पिथौरागढ़ में अधिकतर सड़कें या तो जलमग्न हो गईं या यातायात ठप हो गया है।” 21 जुलाई से यमुनोत्री राजमार्ग को बंद कर दिया गया। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी के बाद सरकार ने सभी अधिकारियों को हालात पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

Published: undefined

मौसम केंद्र प्रभारी बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। गढ़वाल में पौड़ी, हरिद्वार और कुमाऊं में अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में सबसे ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 27 तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। उसके बाद कुछ समय तक बारिश से हल्की राहत मिल सकती है।

कोटद्वार में सुबह के समय अच्छी बारिश हुई। कुमाऊं के अमूमन सभी जिलों में सुबह से रिमझिम बारिश हुई। चंपावत में मलबा आने से टनकपुर-चंपावत के बीच अमरूबैंड के पास सुबह सड़क बंद हो गई। इससे दोनों तरफ वाहनों की लाइनें लगी रही। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। इसके अलावा चंपावत की तीन आंतरिक सड़कें भी बंद हैं।

इससे पहले भी उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही मच चुकी है। 20 जुलाई को चमोली जिले के मालारी क्षेत्र में बादल फट गया था, जिससे चारों तरफ तबाही का मंजर फैल गया था। बादल फटने की घटना जोशीमठ से करीब 50 किमी दूर नीती बार्डर एरिया में हुई थी। इसी इलाके में दो दिन पहले भी बादल फटा था, जिसमें कई मवेशी और दुकानें बह गई थीं।

20 जुलाई को ही जोशीमठ तहसील के सीमांत क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान भूस्खलन का मलबा सड़क किनारे बने एक टिन शेड पर गिर गया था। इससे उसमें रहने वाले 2 मजदूरों और 2 बच्चों की मौत हो गयी थी। मृतकों में एक महिला मजदूर और उसका डेढ साल का पुत्र भी शामिल है। इस हादसे का शिकार हुए मजदूर नेपाली थे। 16 जुलाई को चमोली के थराली और घाट ब्लॉक में बादल फटने से 10 दुकानें, कई मवेशी और कई वाहन बह गए थे।

इसके अलावा ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ में मलबा आने से यातायात कई बार अवरूद्ध हो चुका है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined